प्रयागराज में दो और हिस्ट्रीशीटर के घरों पर चला योगी सरकार का बुलडोजर
प्रयागराज : योगी सरकार के ऑपरेशन माफिया के तहत गुरूवार को झूंसी थाना क्षेत्र के छतनाग में स्थित दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के अवैध मकान को जिला प्रशासन एवं पीडीए के संयुक्त अभियान के तहत ध्वस्त किया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल कई थानों की पुलिस एवं पीएसी के साथ वहां मौजूद है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण प्रभारी सत शुक्ला ने बताया
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण प्रभारी सत शुक्ला ने बताया कि झूंसी के छतनाथ रोड पर स्थित हिस्ट्रीशीटर अपराधी छोट्टन गिरी उर्फ आशीष गिरी तथा ऋृषि भारतीया के अवैध माकान के धवस्ती करण की कार्रवाई की जा रही है। दोनों के घर बगैर मानचित्र पास कराए निर्माण कराए जा रहे हैं। दोनों अपराधियों के खिलाफ झूंसी थाने में कई अपराधिक मुकदमें दर्ज किये गए हैं। ऑपरेशन माफिया के तहत शुरू किया गया यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
यह भी पढ़े:- USA : संघीय सरकार और 48 राज्यों ने फेसबुक पर ठोका मुकदमा
भारी पुलिस बल एवं पीएसी थी मौजूदगी
गुरूवार सुबह लगभग ग्यारह बजे कई जेसीवी मशीनों के साथ प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकरी झूंसी के छतनाग रोड पर पहुंचे तो कुछ लोग विरोध करने का प्रयास किया लेकिन भारी पुलिस बल एवं पीएसी के मौजूदगी में विरोध करने वालों की एक भी नहीं चली और दोनों अपराधियों के घर का सामान पीडीए के कर्मचारियों ने जबरन बाहर कर दिया।
पीडीए के अधिकारियों का कहना है
जिसके बाद जेसीबी ने धवस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीडीए के अधिकारियों का कहना है कि दोनों हिस्ट्रीशीटर अपराधी होने की वजह से बगैर मानचित्र पास कराए करोड़ों की जमीन पर निर्माण करा लिया है। जिससे आज जमीदोज किया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पीडीए की संयुक्त टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।