योगी सरकार ने लाखों कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली पर बोनस देने का ऐलान किया है. सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. योगी सरकार के इस फैसले का प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा मिलेगा. ये बोनस उन सभी कर्मचारियों को मिलेगा जिन्होंने 31 मार्च 2021 तक अपनी सेवा के कम से कम एक साल पूरे कर लिए होंगे.
इन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
- – ऐसे कर्मचारी जिनकी सेवा को 31 मार्च 2021 तक कम से कम एक साल हो गए होंगे.
- – दैनिक वेतनभोगी वाले ऐसे कर्मचारी जिन्होंने 31 मार्च 2021 तक 3 साल या उससे ज्यादा दिनों तक काम किया होगा.
- – पेंशनरों को भी मिलेगा. जो कर्मचारी 31 मार्च 2021 के बाद रिटायर हुए हैं, उन्हें भी ये बोनस दिया जाएगा.
- इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा
- – ऐसे कर्मचारी जिनके खिलाफ विभागीय स्तर पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही हो या फिर जिनके खिलाफ किसी अदालत में कोई मुकदमा चल रहा हो.
- – इसके अलावा ऐसे कर्मचारी जिन्हें 2021-22 में किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई या आपराधिक मुदकमे में सजा मिली हो.
कैसे मिलेगा ये बोनस?
इसी महीने की सैलरी में आने वाले इस बोनस का 75% हिस्सा ईपीएफ खाते में और 25% हिस्सा नकद भुगतान किया जाएगा. अगर किसी कर्मचारी का ईपीएफ अकाउंट नहीं है तो ये रकम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) या पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) में जमा कराया जाएगी. वहीं, 31 मार्च 2021 के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों और जो 30 अप्रैल 2022 को रिटायर होने वाले हैं, उन्हें बोनस की पूरी रकम नकद दी जाएगी.