योगी सरकार ने बढ़ाया मनरेगा मजदूरों का मानदेय
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने त्यौहारी मौसम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 (MGNREGA) के तहत काम करने वाले मजदूरों को बड़ा तोहफा दिया है।
राज्य सरकार ने मनरेगा संविदा कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा दिया है, जिसमें 1590 रुपए से 3220 रुपए तक का इजाफा होगा। यह लाभ उन्हें इसी महीने (अक्टूबर) से ही मिलने लगेगा।
सूबे की राजधानी लखनऊ में मनरेगा सम्मेलन में सीएम योगी बोले, “प्रदेश में ग्राम रोजगार सेवकों की संख्या 35,246 है। मौजूदा समय में इन्हें 6,780 रुपए मानदेय प्राप्त हो रहा है, जिसे बढ़ाकर 10,000 रुपए करने का निर्णय लिया गया है।”
उनके मुताबिक, मनरेगा कर्मियों का बढ़ा हुआ मानदेय माह अक्टूबर, 2021 से लागू होगा। इन कर्मिचायों ने अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से ग्रामीण विकास को नयी ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
41, 582 मनरेगा कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान, जानें- किनके में कितनी बढ़ोतरी?:
35246 ग्राम रोजगार सेवकों का 6780 से 10 हजार रुपए
4122 तकनीकी सहायकों का 12656 से बढ़ाकर 15656 रुपए
574 कंप्यूटर सहायकों का 12656 से बढ़ाकर 15156 रुपए
567 अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों का 31,640 से 34140 रुपए
441 लेखा सहायकों का 15830 से बढ़ाकर 15156 रुपए
दो ऑपरेशन सहायकों का 15830 से बढ़ाकर 18320 रुपए
13 हेल्पलाइन एग्जिक्यूटिव का 15,820 से बढ़ाकर 18320 रुपए
सात फोर्थ क्लास कर्मचारियों का 7910 से नौ हजार रुपए
564 ब्लॉक सोशल कॉर्डिनेटर का 11600 रुपए से बढ़ाकर 14,100 रुपए
46 जिला सोशल ऑडिट कॉर्डिनेटर का 17400 से बढ़ाकर 19900 रुपए