BREAKING NEWSLucknow News लखनऊState News- राज्यउत्तर प्रदेश

एक अगस्त को मनाया जायेगा बकरीद, योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन

लखनऊ : इस साल एक अगस्त को ईद-उल अजहा का त्यौहार मनाया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने बकरीद और जानवरों की कुर्बानी के लिए गाइडलाइन जारी की है। वहीं, दूसरी ओर यूपी पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि सभी लोग इस बार अपने घरों में रहकर ही बकरीद का त्यौहार मनाएं। किसी एक जगह पर भीड़ लगाने से परहेज करें। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के मामले उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में यूपी के अंदर 2128 नए मामले सामने आई है।

प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के डर से सभी धार्मिक स्थलों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के मुताबिक, किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा न की जाए। साथ ही गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि ‘पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करे।

सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें। भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लें। इसके अलावा यूपी के डीजीपी द्वारा जारी किए पत्र में सांप्रदायिक भावनाओं का भी ध्यान रखने के लिए बोला गया है। पत्र में यूपी के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या से कई बार पहले भी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए।

21 जुलाई को दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ऐलान किया था कि आज ईद उल अज़हा का चांद दिखाई नहीं दिया है इसलिए ईद उल अज़हा (बकरीद) अब शनिवार 1 अगस्त को मनाई जाएगी। गौरतलब है कि यह त्यौहार तीन दिन तक मनाया जाता है। ऐसे में यूपी के डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को सर्तक रहने के लिए कहा है।

Related Articles

Back to top button