![यूपी की सड़कों पर सुरक्षा और सहयोग का नया एहसास कराएगी योगी सरकार](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/yogi_3059779_835x547-m-1.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/yogi_3059779_835x547-m.jpg)
लखनऊ: यूपी की सड़कों और एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले यात्रियों को अब सुरक्षा और सहयोग का नया एहसास होगा। यूपी से गुजरने वाले यात्रियों को पुलिस के जवान चाक चौबंद सुरक्षा देंगे। आपात स्थिति में मदद के लिए तत्काल मौजूद रहेंगे। योगी सरकार हाईवे और एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा और सहयोग के लिए यूपी 112 के जवानों की तैनाती करने जा रही है।
हाइवे और एक्सप्रेस वे पर पुलिस के जवानों को तैनात कर यात्रियों की सुरक्षा और सहयोग सुनिश्चित करने वाला यूपी देश का पहला राज्य होगा । योगी सरकार के इस फैसले को राज्य को दुनिया में पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: पटाखों से झुलसी भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की छह वर्षीय पोती की मौत
योगी सरकार त्योहारों के इस मौसम में यात्रियों को यूपी की सड़कों पर सुरक्षित और सुहाने सफर का उपहार देने जा रही है। यूपी की सड़कों से गुजरने वाले यात्रियों की सुरक्षा तय करने के साथ ही सड़कों पर तैनात पुलिस के जवान सारथी की भूमिका भी निभाते नजर आएंगे। यात्रियों का हाल चाल लेंगे। रास्तों की जानकारी देंगे। जरूरतमंदों को जलपान, अस्पताल और अन्य जरूरी सुविधाओं के बारे में भी पुलिस के जवान बताएंगे।
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/IMG_20201017_214234-1024x564.jpg)
योगी सरकार का यह फैसला दुर्घटना में घायल होने वालों के लिए जीवनदान साबित हो सकता है। एक्सप्रेस वे और हाइवे पर तैनात यूपी 112 के जवान पलक झपकते ही न सिर्फ घायलों की मदद को पहुंच जाएंगे बल्कि उन्हें सबसे पहले नजदीक के अस्पताल पहुंचा कर इलाज भी शुरू कराएंगे।
पुलिस के जवानों की तैनाती से एक्सप्रेस वे और हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं पर भी काफी हद तक रोक रोक लगाई जा सकेगी। निर्धारित गति से ज्यादा तेज और यातायात नियमों को पालन नहीं करने वालों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare