State News- राज्यउत्तर प्रदेश

योगी सरकार का फैसला, सम्भल में बनेंगे तीन नए पुलिस थाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्भल के तहसील व थाना गुन्नौर के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना जुनावई, थाना असमौली के अन्तर्गत ग्राम ऐचोडा कम्बोह में नवीन पुलिस थाना ऐचोडा कम्बोह एवं थाना बहजोई के अन्तर्गत ग्राम मुजाहिदपुर में स्थित कैलादेवी क्षेत्र में नवीन पुलिस थाना कैलादेवी बनाये जाने के निर्देश दिये हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि यह निर्णय इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव अवस्थी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सम्भल जिले के तहसील व थाना गुन्नौर के अन्तर्गत एक नवीन पुलिस थाना जुनावई, थाना असमौली के अन्तर्गत ग्राम ऐचोडा कम्बोह में नवीन पुलिस थाना ऐचोडा कम्बोह एवं थाना बहजोई के अन्तर्गत ग्राम मुजाहिदपुर में स्थित कैलादेवी क्षेत्र में नवीन पुलिस थाना कैलादेवी की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं।

अवस्थी ने बताया कि इन तीनों नवीन थानों में पदों के सृजन आदि के संबंध में निर्देश पृथक से निर्गत किये जाएंगे। इन नीवन पुलिस थानों के बनने से अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button