उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

रक्षाबंधन पर योगी सरकार का तोहफाः बहनें दो दिन तक कर सकेंगी रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा

लखनऊ: रक्षा बंधन त्योहार पर रोडवेज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी व राहतभरी खबर है। राज्य सड़क परिवहन निगम यात्रियों की अत्याधिक भीड़ और महिलाओं, बहनों को सुगम, सुरक्षित सफर कराने को लेकर तैयारी तेज कर दी है। परिवहन निगम इस बार रक्षा बंधन पर प्रदेश भर में करीब चार हजार अतिरिक्त बसें चलाने का खाका तैयार किया है। इसमें 500 से अधिक बसें लखनऊ रीजन से संचालित की जाएंगी। अतिरिक्त बसें सभी रूटों पर चलेंगी और महिलाओं को बिना किराए के यात्रा का लाभ दिया जाएगा।

टिकट काउंटर से टिकट ले सकेंगे यात्री
यात्री एसी बसों के लिए ऑनलाइन और साधारण बसों के लिए टिकट काउंटर से टिकट ले सकेंगे। इसके अलावा यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए इन बसों में अतिरिक्त परिचालक भी तैनात रहेंगे। आगामी 30 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है। प्रदेश सरकार की ओर इस बार भी महिलाओं, बहनों को निःशुल्क सफर कराने का बड़ा तोहफा देने की तैयारी की जा रही है। दरअसल यूपी सरकार इस वर्ष रक्षा बंधन त्योहार पर महिलाओं के लिए दो दिन का मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मुहैया कराएगी।

रक्षा बंधन पर हर बार महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवाः राज्य सड़क परिवहन निगम
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली “सरवर ने बताया कि पिछले कई साल से रक्षा बंधन पर हर बार महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवा रहती है। इस बार भी 29 अगस्त की रात 31 अगस्त तक महिलाओं के लिए निःशुल्क सेवा रहेगी। इसकी तैयारी की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button