उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

किसानों को योगी सरकार की राहत, मोटे अनाज के बीजों पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी

लखनऊ : प्रदेश के किसानों को जायद की फसलों के लिए मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, रागी के साथ ही उड़द व मूंग के बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके लिए 15.31 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। राज्य सरकार के इन प्रयासों से ढाई लाख हेक्टेयर का रकबा बढ़ेगा और 50 हजार मीट्रिक टन उत्पादन बढ़ेगा।

यह जानकारी राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यहां पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि किसानों को करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि सरसों आदि की फसल निकल चुकी है अब खाली हुए खेत में जायद की फसलों के तहत मोटे अनाज की बोवाई की जाए।

उन्होंने बताया कि कृषि मेलों और किसान गोष्ठियों में किसानों को कृषि यंत्रों पर 10 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है। किसानों की बढ़ती रुचि को देखते हुए 21 मार्च के बजाए अब 24 मार्च तक जिलेवार आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए गोष्ठी व मेले का आयोजन करवाकर कृषि यंत्र व कृषि रक्षा उपकरणों का वितरण करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button