भव्य राम मंदिर का दर्शन करने वालों के लिए योगी सरकार की खास तैयारी, दिखेगा रामराज का नजारा
अयोध्या : अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण जोरशोर से चल रहा है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार इस मंदिर को भव्य बनाने की हर संभव कोशिश कर रही है। साथ ही अयोध्या को दुनियाभर के लिए धर्म और अध्यात्म का केंद्र बनाने की कोशिश कर रही है। इस दिशा में योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने राम मंदिर की ओर जाने वाले तीन मुख्य मार्ग पर बने सभी घर और कॉमर्शियल बिल्डिंग को एक जैसा बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए योगी सरकार इस साल 32 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
जिन तीन रास्तों पर बिल्डिंग और घर के बाहरी हिस्से को एक जैसा बनाया जाएगा वह 13 किलोमीटर लंबा राम रथ, राम जन्मभूमि पथ और भक्ति पथ होगा। यहां आने वाले पर्यटकों को जबरदस्त अनुभव देने के लिए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है। इन रास्तों पर बनी सभी बिल्डिंग और घर का बाहरी हिस्सा एक जैसा होगा, इसका रंग एक जैसा होगा, एक ही सामग्री का बना होगा।
इन रास्तों पर बनी बिल्डिंग और घर को खास तरह के म्यूरल यानि भित्ती चित्र से सुसज्जित किया जाएगा, इन्हें पिलर की डिजाइन में तैयार किया जाएगा। सभी बिल्डिंग और घर के बाहर पिलर, खिड़की, बाउंड्री वॉल आदि को अलग तरह से तैयार किया जाएगा, जिससे लोगों को इस बात का अनुभव होगा कि वह ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी अयोध्या में आए हैं। उन्हें भगवान राम के राम राज्य का अनुभव इस रास्ते पर होगा। योगी सरकार अयोध्या की रामजन्मभूमि को विशेष आकर्षण के तौर पर तैयार करने में जुटी है। राम पथ की बात करें तो इस रास्ते पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं।
यह राम जन्मभूमि पथ और भक्ति पथ से शुरू होती है। इस रास्ते पर कई दुकानें, कॉमर्शियल बिल्डिंग, घर आदि पड़ते हैं। भक्ति पथ की बात करें तो यह मुख्य रूप से मिठाई की दुकान, मेमेंटोस, किताब, पूजा सामग्री आदि की दुकान के लिए जानी जाती है। इस सड़क को चौड़ा किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस रास्ते पर आ सके। रामजन्मभूमि पथ को इस तरह से सजाया गया है कि यह राम मंदिर पर सीधा जाए और जो भी गलियां मंदिर की ओर जा रही हैं उसे इसी सड़क से जोड़ा जा रहा है। सड़कों को चौड़ा किया गया है, इसे 30 मीटर तक यात्रियों के लिए चौड़ा किया गया है।