उत्तर प्रदेश

पूरी दुनिया को पसंद आ रहा उत्तर प्रदेश का योगी मॉडल

बृजनन्दन राजू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बड़े निवेश की भावभूमि तैयार कर रहे हैं। योगी की छवि और विगत साढ़े पांच वर्ष में प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर में हुए अहम सुधारों ने निवेशकों को प्रभावित किया है। देश और दुनिया के निवेशक योगी की छवि को लेकर खासा उत्साहित हैं। दुनिया भर के उद्यमी मान रहे हैं कि योगी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। योगी आदित्यनाथ प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के लिए संकल्पित हैं और उस दिशा में मिशन के साथ काम भी कर रहे हैं।

प्रदेश सरकार ने फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 17 लाख करोड़ का लक्ष्य रखा है और पूरी दुनिया और देश में मिल रहे रिस्पांस को देखते हुए यह लक्ष्य पूरा होता नजर आ रहा है। क्योंकि उत्तर प्रदेश को अब तक 15 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इनमें से करीब 12 लाख करोड़ रूपये के एमओयू पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश का योगी मॉडल पूरी दुनिया को पसंद आ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस का जो मंत्र दिया है, उसे पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है। विदेशी निवेशक न सिर्फ बड़े पैमाने पर यूपी में निवेश को तैयार हैं बल्कि सरकार के साझीदार के रूप में काम करना चाहते हैं। इसके लिए विदेशी निवेशक योगी से मुलाकात को बेताब हैं। वह निवेश प्रस्ताव को योगी से मिलकर फाइनल करना चाहते हैं।

इसके अलावा विदेशों में भ्रमण के लिए गयी टीम योगी को पूरी दुनिया से निवेश के भारी भरकम प्रस्ताव भी मिले हैं। बेल्जियम, यूएई, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों से निवेशक भारत में लॉजिस्टिक एंड कॉर्गो, कृषि, पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रीन्यूएबल एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में निवेश के ऑफर मिले हैं। इन निवेश प्रस्तावों के जरिए प्रदेश में लाखों नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। विदेशों से लौटने के बाद यूपी के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विदेशी निवेशक योगी की छवि से काफी प्रभावित हैं। प्रतिनिधिमंडल ने बताया था कि विदेशी निवेशक न सिर्फ सीएम योगी से मिलने को बेताब हैं बल्कि वो ये भी जानने को उत्सुक हैं कि उन्होंने कैसे उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर ले जा रहे हैं। वह प्रदेश में निवेशकों को हर जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। योगी उत्तर प्रदेश को देश के ग्रोथ इंजन के रूप में पहचान दिलाने के लिए अनवरत प्रयासरत हैं। यही कारण है कि आज भारतीय बिजनेस लीडर्स भी योगी की शैली के मुरीद हैं। हाल ही में मुंबई पहुंचे योगी के साथ विभिन्न टॉप बिजनेस लीडर्स के साथ वन टू वन मुलाकात के दौरान यह देखने को मिला। मुंबई दौरे के दौरान मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिरला, अजय पीरामल, सज्जन जिंदल, जीनल मेहता, दर्शन हीरानंदानी समेत औद्योगिक जगत के प्रमुख लोगों ने योगी से भेंट की। इन लोगों ने सरकार की नीतियों, माहौल और कार्यशैली की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है। इसका प्रमुख कारण है कि योगी पर सबको को यकीन है। क्योंकि पहले वाला वह उत्तर प्रदेश अब नहीं रह गया है। बिजली पानी सड़क समेत हर क्षेत्रों में बेहतर काम हुआ है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है और असुरक्षा का माहौल खत्म हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जो छवि बदली है, उससे देश-दुनिया के बड़े निवेशकों के साथ-साथ सभी सरकारी-प्राइवेट बैंकों का नजरिया भी बदल गया है। यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति में हुए सुधार के चलते देश के सभी बैंक यूपी में प्रोजेक्ट के लिए अपना खजाना खोलने को तैयार हैं। कई बैंकों ने उत्तर प्रदेश में उद्यम लगा रहे व्यापारिक समुदाय को लोन देने पर सहमति दे दी है। साथ ही वह यूपी सरकार के साथ जुड़कर तमाम प्रोजेक्ट में सहभागिता भी करने को उत्सुक हैं। वर्ष 2017 से पहले यूपी के हालात इस कदर दयनीय थे कि बैंक लोन देने से कतराते थे लेकिन अब परिस्थिति बदल चुकी है। पैसा डूबने का बैंकों का डर अब खत्म हो चुका है। बल्कि वह अब उत्तर प्रदेश में होने वाले बड़े निवेश को अवसर मान रहे हैं। बैंकों को इस निवेश के माध्यम से बड़ी बिजनेस डील की भी उम्मीद है। बैंकर्स के व्यवहार में आए इस बदलाव को उत्तर प्रदेश के बदले परिवेश, बदले माहौल, सुरक्षा और सुशासन की गारंटी के तौर पर देखा जा रहा है।

क्योंकि प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित करने के लिए जो नीतियां बनाई गई हैं उससे निवेशकों के साथ-साथ बैंकर्स का भी भरोसा व विश्वास मजबूत हुआ है। योगी ने मुंबई में देश के बड़े बैंकिंग और वित्तीय जगत का आह्वान करते हुए कहा था कि आप हमारी विकास यात्रा के साक्षी भी हैं और सहभागी भी। 2017 में जब हमारी सरकार बनी तब प्रदेश की माली हालत बहुत खराब थी। हमने कुछ योजनाएं बनाईं लेकिन क्रेडिट इतनी खराब थी कि बैंकों ने रिस्पॉन्स नहीं दिया। आज यूपी में सब बदल गया है। उत्तर प्रदेश में हम आपको हर संभव सहायता देंगे, हर संसाधन देंगे, बेहतर माहौल देंगे। बैंकिंग संस्थाएं हमारी एमएसएमई इकाइयों, कृषि, एफपीओ, स्टार्टअप आदि को मजबूत बनाने के लिए हमें सहयोग दें।

प्रदेश की सर्वांगीण उन्नति के लिए अर्थ जरूरी है। अर्थव्यवस्था की मजबूती विकास का लक्षण मानी जाती है। योगी के सदप्रयासों से आज आज उत्तरप्रदेश में वैश्विक निवेश की संभावनाएं बलवती हुई हैं। शोषणमुक्त और समतायुक्त समाज को साकार करने वाला सर्वसमावेशी विकास ही समाज जीवन को स्वस्थ व निरोगी बनाता है। योगी के नेतृत्व में राष्ट्रहित प्रदेशहित व समाजहित को सर्वोपरि मानकर किया जा रहा पूंजी निवेश का प्रयास स्वागत योग्य कदम है। वसुधैव कुटुम्बकम की संकल्पना के आधार पर सर्वे भवन्तु सुखिनः को हम लोग मानने वाले हैं। इसी पवित्र भाव के साथ अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए अन्त्योदय की मूल प्रेरणा को आधार मानकर योगी कार्य कर रहे हैं।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।)

Related Articles

Back to top button