उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

रामलला के दरबार में योगी कैबिनेट की बैठक में आए 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव,योगी बोले -UP के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा

अयोध्या : मिशन 2024 को साधने के लिए सरकार धार्मिक सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को धार देने में जुटी है। 11 नवंबर को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव से पहले योगी सरकार की पूरी कैबिनेट गुरुवार को अयोध्या में रामलला के दरबार में बैठक की गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज कैबिनेट की बैठक में कुल 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव आए हैं। पहला प्रस्ताव उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की स्थापना का था… हमने राज्य स्तर पर यह प्राधिकरण बनाने का निर्णय लिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है। उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर आज अहम बैठक हुई… केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा, जो लगभग एक सप्ताह का हो सकता है.

Related Articles

Back to top button