उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

मुख्तार अंसारी की ग़जल होटल पर चलेगा योगी का बुलडोजर

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही अपने चुनावी रैलियों में यह कहते सुने जा रहे हैं कि उनका बुलडोजर अभी रिपेयरिंग के लिए गया है। 10 मार्च के बाद एक बार फिर उनका प्रशासनिक बुलडोजर गुंडे माफियाओं की संपत्ति को नेस्तनाबूद करेगा। लेकिन, इन सबके बीच गाजीपुर प्रशासन मुख्तार अंसारी के प्रति जरा भी नरमी बरतने के मूड में नहीं है। बुधवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के मालिकाना हक वाले ग़जल होटल के समीप के भूखंड को प्रशासन ने कुर्क कर लिया।

मास्टर प्लान की अवहेलना में पहले भी हुआ है एक्शन
बताते चलें कि ग़ज़ल होटल अंसारी परिवार की पहली संपत्ति थी, जिसे उन लोगों ने जिला मुख्यालय पर बनवाया था। इस होटल पर 2021 नवंबर में प्रशासन ने एक्शन लिया था। इस होटल के पहले तल को मास्टर प्लान की अवहेलना कर बनाए जाने का हवाला देकर गिरा दिया गया था। होटल मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के नाम पर बना हुआ है।

2 करोड़ से ऊपर की जमीन हुई कुर्क
बुधवार को प्रशानिक एक्शन के संबंध में सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने मीडिया को बताया कि डीएम के आदेश के बाद आईएस 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी की प्रॉपर्टी को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। यह प्रॉपर्टी मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के नाम पर है। इस भूखंड के अगले हिस्से में ग़ज़ल होटल निर्मित है। महुआबाग स्थित कुर्क की गई भूमि का क्षेत्रफल 381 वर्ग मीटर है। जिसकी बाजार में वर्तमान कीमत लगभग 2 करोड़ 15 लाख बतायी जा रही है।

बता दें, मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर हो रहे एक्शन को लेकर अंसारी परिवार बार-बार इस बात को दोहराता रहा है कि उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष की वजह से प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button