योगी की पाती: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम एक भावपूर्ण पत्र लिखा। ‘योगी की पाती’ शीर्षक से लिखे गए इस पत्र में मुख्यमंत्री ने संविधान के मूल्यों, सुशासन, विकास और गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्र की शुरुआत मेरे सम्मानित प्रदेशवासियों संबोधन के साथ करते हुए कहा, “हमारा संविधान हमें स्वतंत्रता, समता, न्याय और बंधुता का अमूल्य उपहार प्रदान करता है। ये संवैधानिक मूल्य लोकतंत्र की आत्मा हैं। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार इन मूल्यों को केंद्र में रखकर एक ऐसे उत्तर प्रदेश का निर्माण कर रही है जहां अन्नदाताओं के खेत लहलहा रहे हैं, महिलाएं सशक्त होकर आत्मनिर्भर बन रही हैं, युवाओं को शिक्षा, कौशल और रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं तथा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पूर्ण पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ पहुंच रहा है।
आज उत्तर प्रदेश डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जी के संविधान की मूल भावना के अनुरूप सुशासन, सुदृढ़ कानून-व्यवस्था और सर्वांगीण विकास के पथ पर दृढ़ता से अग्रसर है।” सीएम योगी ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ संविधान हमें अपने महान राष्ट्र की लंबी संवैधानिक यात्रा और लोकतंत्र की शक्ति का स्मरण कराता है। लोकतांत्रिक आदर्शों और विविधता में एकता के संवैधानिक मार्गदर्शक मूल्यों को आधार बनाकर हम सशक्त, समृद्ध और विकसित उत्तर प्रदेश की यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। सरकार पूर्ण संवेदनशीलता के साथ समरस एवं समतामूलक राज्य के निर्माण में जुटी है। हमारी सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक नागरिक स्वयं को सुरक्षित, सम्मानित और सशक्त अनुभव करे।
सीएम योगी ने पत्र में आगे लिखा, “गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर मैं विशेष रूप से प्रदेश के युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे संविधान के आदर्शों को आत्मसात करते हुए नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्र के प्रति समर्पण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का संकल्प लें। संविधान प्रदत्त अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करें। व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें जिससे राष्ट्र निरंतर उपलब्धि की नई ऊंचाइयों को छुए। आपके परिश्रम, अनुशासन एवं राष्ट्रभावना के साथ हम ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करेंगे। सभी प्रदेशवासियों को 77 वें गणतंत्र दिवस की हृदय से शुभकामनाएं।”
Why not share and showcase your mp3 ringtone downloads. There, you can discuss the best option for your dog and your lifestyle. We offer state-of-the-art exercise equipment, a pool, programs for kids and families, immigrant services, and a community committed to helping you achieve your goals. She had never made them from scratch before, so she did her research, photographed the entire …. Or feel like they will lose their beauty if they get older? They can also source large and hard-to-find specimens and carry a huge selection of hardscape materials and supplies. Because of this key-value scheme, the elements in a dictionary are unordered. This may be offered on any Monday of the month of Shravan. His best results were in the season when he won team and individual gold playing board five for SOCAR Baku at the 28th European Club Cup, this result propelling him to the top of the rating list for the Americas at that time November. If Washington has to abandon its poor run game, Cousins could be throwing the ball quite a bit Sunday, putting up quite a few fantasy points along the way. Since then, the car has fortunately been restored to its original splendor.



