लखनऊस्पोर्ट्स

योनेक्स सनराइज डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ : बी.बी.डी. उ0प्र0 बैडमिंटन अकादमी गोमती नगर, लखनऊ में योनेक्स सनराइज डा0 अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैड़मिंटन चैम्पियनशिप मंगलवार से प्रारम्भ हुई। सभी फाइनल मैच 09 नवम्बर को खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग 250 महिला/पुरूष बैड़मिंटन प्रतिभागी भाग ले रहे है। चैम्पियनशिप की प्रतियोगिता की प्राइजमनी 5 लाख रुपये की पुरस्कारराशि अलकादास कुलाधिपति बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जायेगी। इस चैम्पियनशिप एवं पीलीभीत तथा हापुड़ सीनियर मेजर रैकिंग प्रतियोगिता के आधार पर खिलाडियों का चयन गुवाहाटी में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप जिसका आयोजन 18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर मे भाग लेने वाली उप्र टीम का भी चयन किया जायेगा।

मंगलवार को 133 मैच खेले गये जिसमे पुरूष एकल मे 3 राउन्ड, महिला युगल में 2, पुरूष युगल में 2, मिश्रित युगल में 2 राउन्ड खेले जा रहे है। बुधवार को प्रथम पाली में प्री क्वाटर, क्वाटर एवं द्वितीय पाली में क्वाटर फाईनल व सेमी फाईनल राउन्ड खेले जायेगें। चैम्पियनशिप का पुरस्कार वितरण विराज सागरदास (चैयरमेन यूपीबीए) एवं डा0 नवनीत सहगल (अध्यक्ष यूपीबीए) द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर डा0 सुदर्मा सिंह, (सचिव यूपीबीए) अरुण कक्कड़ उपाध्यक्ष यूपीबीए), मुख्य निर्णायक, देवेन्द्र कौशल (साई कोच), मुख्य निर्णायक रविन्द्र चौहान, अनिल ध्यानी, राजेश सक्सेना आदि प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button