जीवनशैलीस्वास्थ्य

निखार पाने के लिए आप भी इस्तेमाल करती है ये चीजें तो हो जाइए सावधान

चेहरे पर निखार पाने के किये बहुत कुछ किया जाता है की कैसे हम सबसे अलग और खूबसूरत दिखे यहाँ तक की ये महज प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करते है| इतना ही नहीं घरेलु नुस्खे भी आजमाते है|वासे देखा जाये तो चेहरे पर नेचुरली गोरापन या ग्लो पाने के लिए कुछ घरेलु उपाय बताये जाते है और लोगो को इस पर विश्वास होता है| अगर घरेलु उपाय का इस्तेमाल कर रहे है आपको इसकी सही जानकारी नहीं है|

कितने मात्रा में और क्या क्या चीजे इस्तेमाल की जाये तो ये अपने त्वचा को फायदे की जगह नुकसान भी पंहुचा सकती है| इसलिए सही जानकारी रखना जरुरी होता है|किसी को अपनी स्कीन टोन कैसी है और किस टाइप की है इसकी भी जानकारी सही से नहीं होती है|और जिसको चेहरे पर जो पाने की चाहत होती है वो इसे अपना लेते है|

आपकी जानकारी के लिए और आपके फायदे के लिए बता दे की किन-किन चीजों से अपने स्क्रीन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है|खासतौर पर तब जब आपको इसका इसका इस्तेमाल करने का तरीका ना पता हो|जैसे में आपको बता दे नीबू का इस्तेमाल ड्राई स्किन वाले लोगों के नहीं कर सकते है अगर आपकी स्क्रीन ड्राई है और आप नीबू का इस्तेमाल करती है तो आपके फेस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा |इन चीजों से रहे दूर-

  1. नीबू में उच्च स्तर का साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इसे सीधे चेहरे पर लगाने से जलन पैदा कर सकती है। चेहरे पर नींबू लगा कर कभी भी घर के बाहर नहीं जाना चाहिये नहीं तो पिगमेंटेशन की परेशानी भी शुरू हो सकती है।

2.कई ब्यूटी ब्लॉग्स में चेहरे पर से मुंहासों को ठीक करने के लिए इसे लगाने का सुझाव दिया जाता है लेकिन टूथपेस्ट मेलानिन उत्पादन को बढ़ा सकता है जिससे चेहरे पर काले धब्बे बन सकते हैं। यदि आपने ऐसा कोई टूथपेस्टग यूज किया है जिसमें पुदीना मिलाया गया है, तो स्किन में और भी जलन और मुंहासे पैदा हो सकते हैं।

  1. सनस्क्रीम लगाना अच्छी बात है ये घूप से सन टैग होने से बचता है| घर में पड़ी पुरानी सनस्क्री न सूरज की किरणों से बचाने का काम नहीं कर सकती। बल्कि, इन्हेंन लगा कर धूप में निकलेंगी तो यह रिएक्टन कर सकती है। धूप से बचने के लिये सनस्क्री न रोज लगानी चाहिए, मगर उससे पहले इसकी एक्सरपायरी डेट जरूर चेक कर लें।
  2. गर्म पानी से फेशियल करना अच्छा माना जाता है लेकिन गरम पानी चेहरे से सारी नमी को छीन कर उसे रूखा कर देता है। चेहरे को धोते समय हमेशा गुनगुने पानी का ही प्रयोग करें, जिससे उसका pH लेवल बैलेंस रहे।
  3. वैसे तो नारियल तेल स्किन के लिए सबसे अच्छा मॉइस्चराइजर होता है लेकिन सभी तरह की त्वचा पर इसका इस्तेमाल नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें।
  4. मार्केट में मिलने वाली एंटी एजिंग क्रीम्स में डीईए, टीईए और एमईए जैसे कैमिकल होते हैं, जोकि त्वचा को नुकसान पहुंचाते है। सिर्फ त्वचा ही नहीं, ये क्रीम्स स्किन कैंसर, लीवर और किडनी कैंसर का खतरा भी बढ़ा देती हैं।
  5. बहुत से लोग निखरी और बेदाग त्वचा के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं। मगर त्वचा सेंसेटिव होने के कारण इसका यूज स्किन रैशेज का कारण बन सकता है। इसके अलावा इससे चेहरे पर दाग-धब्बे भी हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button