करिअर

उत्तराखंड के इस बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती, 30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2024 Jobs : उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड ने उत्तराखंड राज्य के सहकारी बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। सहकारिता विभाग की वेबसाइट के माध्यम से www.cooperative.uk.gov.in पर अप्लाई करें। इस भर्ती अभियान के माध्यम से क्लास-3 के 162 पदों (क्लर्क/कैशियर) और क्लास-2 के 54 पदों (जूनियर ब्रांच मैनेजर) पर भर्ती होनी है। इसके अलावा, श्रेणी-1 (वरिष्ठ शाखा प्रबंधक) में 9 पद, श्रेणी-2 (सहायक प्रबंधक) में 6 पद और श्रेणी-1 (प्रबंधक) में 2 पदों पर भर्ती होनी है। कुल 233 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पदों का विवरण-

क्लर्क सह कैशियर : 162 पद
कनिष्ठ शाखा प्रबंधक : 54 पद
वरिष्ठ शाखा प्रबंधक : 9 पद
सहायक प्रबंधक : 6 पद
प्रबंधक : 2 पद

शैक्षणिक योग्यता: क्लर्क, कैशियर या मैनेजर पदों पर भर्ती पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास देश के किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
सहायक प्रबंधक पदों के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त हों।
प्रबंधक पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएश में न्यूनतम 55% अंक होना चाहिए।

आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन करने की लास्ट डेट- इस समय आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने की आखिरी डेट 30 अप्रैल 2024 तक बताई गई है।

ऐसे करें अप्लाई-

1- उत्तराखंड सहकारी बैंक के ऑफिशियल साइट cooperative.uk.gov.in पर जाएं।

2- उत्तराखंड सहकारी बैंक भर्ती 2024 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3 -अपनी सभी जरूरी डिटेल्स भरें।

4- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

5- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।

नोट- किसी भी अन्य जानकारी के लिए उत्तराखंड राज्य के सहकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.cooperative.uk.gov.in चेक करते रहें।

Related Articles

Back to top button