जीवनशैलीस्वास्थ्य

इन घरेलू नुस्खों से पा सकती हैं आंखों के नीचे काले घेरे से छुटकारा

नई दिल्ली : हमारे लैपटॉप और मोबाइल स्क्रीन पर बहुत अधिक समय बिताना, नींद की कमी, जंक फूड का सेवन, बढ़ती उम्र और अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थ डार्क सर्कल के कुछ प्रमुख कारण हैं। ये न केवल आपको हर समय थका हुआ दिखाते हैं बल्कि आपके चेहरे से चमक भी छीन लेते हैं। यह बेजान लगता है और इसीलिए आपको चमकदार और एकसमान त्वचा के लिए उस क्षेत्र को फिर से जीवंत करने के लिए कुछ चाहिए।

काले घेरे अनिवार्य रूप से छाया होते हैं जो आंखों के नीचे विकसित होते हैं। वैसे तो यह कोई मेडिकल समस्या नहीं है, लेकिन डार्क सर्कल्स के इलाज के कई तरीके हैं।वैसे तो आजकल आँखों के नीचे पडऩे वाले काले घेरे को दूर करने के लिए क्रीम आदि मिल जाती हैं लेकिन यदि आप स्थायी तौर पर इन काले घेरों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो आपको घरेलू नुस्खों को अपनाना चाहिए।

आइए डालते हैं एक नजर उन घरेलू नुस्खों पर—

डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल प्रभावी रूप से काम कर सकता है। दरअसल, यह पिग्मेंटेशन को हल्का करने के साथ-साथ कोलेजन को बढ़ाने में मददगार है। इसके अलावा यह विटामिन ई से भी भरपूर होता है जो डार्क सर्कल्स को कम करने में कारगर होता है।

ठंडा दूध चेहरे में कोलेजन को बढ़ाता है। यह कोलेजन को बढ़ाने के साथ-साथ पिगमेंटेशन में भी असरदार है। यह डार्क सर्कल्स को हल्का करने और उन्हें कम करने में मददगार है। इसलिए आप ठंडा दूध लें और इसे रुई में डुबोकर अपने चेहरे पर लगाएं।

केले के छिलके में पोटैशियम अच्छी मात्रा में होता है, जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा सकता है। आप छिलके को अपने काले घेरों पर रगड़ सकते हैं जो रक्त परिसंचरण को तेज करता है और उन्हें हल्का करने में मदद करता है।

आलू के रस में विटामिन ए, बी और सी होता है। जो त्वचा की रंगत को हल्का करने और उसे ठीक करने में सहायक होता है। इसके साथ ही यह कोलेजन को भी बढ़ाता है। इसलिए या तो आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें या फिर सीधे काटकर अपने डार्क सर्कल्स पर लगाएं।

Related Articles

Back to top button