नई दिल्ली : नाखूनों की देखभाल करना त्वचा की देखभाल करने के जितना ही जरूरी है. वरना आपके हाथ बेकार दिखने लगते हैं. कुछ लोगों के नाखून अस्वस्थ हो जाते हैं और नाखूनों का रंग पीला होने लगता है. कई बार नेल पॉलिश या अन्य ब्यूटी प्रॉडक्ट्स लगाने के कारण भी नाखून पीले हो सकते हैं. लेकिन, कुछ घरेलू उपायों की मदद से नाखूनों का पीलापन दूर करके उनकी चमक वापिस लाई जा सकती है.
आइए जानते हैं कि घर पर ही नाखूनों का पीलापन दूर करने के उपाय क्या हैं?
नाखूनों का पीलापन दूर करने के लिए एक बड़ी बाल्टी में गुनगुना पानी डाल लें. अब इस पानी में नींबू का रस और थोड़ा शैंपू मिक्स करके घोल बना लें. इस घोल में हाथ व पैर के नाखूनों को डुबाकर रखें. थोड़ी देर बाद नाखूनों को निकालकर नेल ब्रश से साफ करें. इससे सफेद व चमकदार नाखून पाने में मदद मिलेगी.
एक कटोरी में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर घोल तैयार कर लें. अब इस घोल को रूई की मदद से नाखूनों के ऊपर घिसें, जैसे आप नेलपेंट हटा रहे हों. करीब 5 मिनट नाखूनों पर यह घोल लगा रहने दें और सूखने दें. घोल सूखने के बाद गीले ब्रश से नाखूनों पर रब करें. आखिरी में नाखूनों को गर्म पानी से धोकर सुखा लें और मॉश्चराइजर लगाएं.
सफेद और चमकदार नाखून पाने के लिए सफेद सिरका भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए एक कप में गुनगुना पानी लेकर 1 चम्मच सफेद सिरका मिला लें. फिर इसमें 5 मिनट नाखूनों को डुबाकर रखें. इसके बाद नाखूनों को साफ पानी से धो लें. इससे नाखूनों का पीलापन दूर हो जाएगा.