जीवनशैलीस्वास्थ्य

औषधी से कम नही है लौकी का छिलका फायदे जानकर हैरान हो जाएगे आप

लौकी की सब्जी देखते ही लोग तरह-तरह के मुंह बनाना शुरु कर देते हैं बहुत कम लोग हैं जो इसे खाना पसंद करते हैं। मगर आपको बता दें कि हल्क हरे रंग की यह सब्जी स्वाद में भले ही इतनी स्वाद ना हो लेकिन इसके फायदे बड़े ही जबरदस्त हैं। लौकी के तो छिलके भी औषधीए गुणों से भरपूर होते हैं तो चलिए आज उसके ही आपको फायदे बताते हैं।

बवासीर की समस्या की छुट्टी
बवासीर यानि कि पाइल्स जिन लोगों को यह समस्या हैं उनके लिए लौकी की सब्जी व उसके छिलके वरदान है। छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें फिर इसे ठंडे पानी के साथ रोजाना दो बार सेवन करें। बवासीर से जल्द ही राहत मिलेगी।

गर्माहट व जलन से तुरंत आराम
बहुत से लोगों के पैर व हाथ के तलवों पर गर्माहट के चलते जलन होती है। उनके लिए भी यह छिलके बेहद फायदेमंद हैं क्योंकि इनकी तासीर काफी ठंडी होती हैं। बस लौकी के छिलके उतारे और उसे तलवों पर रगड़े आपको तुरंत आराम मिलेगा।

सनबर्न या टैनिंग
धूप से झुलसी स्किन के लिए भी ये छिलके बेहद असरदार है। छिलके उतारें और इसकी पेस्ट बनाकर काली व झुलसी स्किन पर लेप की तरह लगाएं। 20 मिनट बाद इसे साफ कर लें।

बालों का झड़ना करें कम
इसके छिलकों से तैयार पाउडर को तिल के तेल में मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से बालों का झड़ना कम होता है। साथ ही बाल लंबे, घने और जड़ों से मजबूत होते है।

Related Articles

Back to top button