कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, इलाके में तनाव के चलते धारा 144 लागू
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/02/Bajrang-Dal-Worker-764x430-1.jpg)
नई दिल्ली: कर्नाटक के शिमोगा में बीती रात बजरंग दल (Bajrang Dal Worker Killed) के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। बताना 26 साल के एक बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से इलाके में तनाव बढ़ गया है। यह पूरी घटना रविवार रात 9 बजे घटी है। मृतक शख्स का नाम हर्षा बताया जा रहा है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई। धारा 144 लागू की गई है।
दूसरी तरफ बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या को हिजाब विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जांच में पता चला कि हाल ही में हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के विरुद्ध और भगवा शॉल के समर्थन में पोस्ट डाली थी। दूसरी तरफ हिजाब मामले के बाद सुर्खियों में रहे सरकार में मंत्री ईश्वरप्पा ने एक बयान में एक विशेष समुदाय के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के भड़काने पर यह हिंसा हुई है।
शिवमोगा जिले के उपायुक्त आर सेल्वामणि ने कहा कि आज यहां शांति है और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है और हम कानून-व्यवस्था को बनाए हुए हैं। यहां धारा 144 लागू किया गया है। घटना की आगे की जांच जारी है। कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र का कहना है कि 4-5 युवकों के ग्रुप ने एक 26 साल के युवक की हत्या की है। साथ ही शिवमोगा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए एहतियातन कदम उठाए गए हैं।