जीवनशैलीस्वास्थ्य

महिलाओं की इन परेशानियों के लिए सबसे फायदेमंद है विक्स, जानकर रह जाएंगे हैरान

सर्दी-जुकाम जैसी छोटी-मोटी परेशानियों के लिए विक्स सबसे वेस्ट दवा है, जो सभी घरों में उपलब्ध होती है. विक्स वेपोरब आपका पूरा जुकाम तो ठीक नहीं कर सकती है लेकिन विक्स लगाने के बाद आप चैन की नींद जरूर सो सकते हैं और अगर आप हर रोज माथा, नाक और गले पर विक्स लगांए गये तो यकीनन किसी दवा की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. खैर आज हम सर्दी-जुकाम के लिए विक्स के बारे में नहीं बताएंगे बल्कि झुर्रियों और तनाव के निशान को हटाने में विक्स इतनी मददगार है वो जरूर जानिए.

इसके अलावा तनाव के वक्त आंखों के नीचे अलग ही निशान बन जाते हैं. जिन्हें हटाने के लिए आप विक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. सर्दियों में सबसे ज्यादा एडियो के फटने की समस्या होती है ऐसे में एडियो पर विक्स लगाने से एडिया सॉफ्ट हो जाती हैं.

इतना ही नहीं जब घर में किसी चीज से चोट लग जाती है और खून निकलने लगता है तो उसे रोकने के लिए उस जगह पर विक्स में हल्का नमक मिलाकर लगा लें, इससे खून रुक जाता है. विक्स को कपड़े और त्वचा पर थोड़ा सा लगा ले, विक्स लगाने के बाद मच्छर आपसे दूर रहेंगे. पेट की चर्बी कम करने के लिए पेट पर विक्स लगाये और उसके बाद कपडे से ढंक लें.

Related Articles

Back to top button