MP में दवाओं पर QR कोड अनिवार्य, स्कैन करते ही मिलेगी दवा की पूरी जानकारी

भोपाल : मध्य प्रदेश ने स्वास्थ्य सुरक्षा और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य अब देश का पहला राज्य बन गया है, जहां सरकारी अस्पतालों में सप्लाई होने वाली सभी दवाओं पर बारकोड सिस्टम लगाया जाएगा। इस सिस्टम के ज़रिए किसी भी दवा को स्कैन करते ही उसकी सप्लाई से लेकर वितरण तक की पूरी जानकारी एक क्लिक में मिल जाएगी।
कफ सिरप मामले के बाद सरकार सख्त
हाल ही में सामने आए कफ सिरप विवाद के बाद सरकार ने दवा आपूर्ति की निगरानी को और मजबूत करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नकली और मिलावटी दवाओं की बिक्री को रोकने के लिए यह कदम बेहद ज़रूरी था। बारकोड सिस्टम से दवाओं की ट्रैकिंग और ट्रेसिंग आसान हो जाएगी, जिससे किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पकड़ में आ सकेगी।
1200 दवाओं पर GS1 सिस्टम लागू
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई होने वाली करीब 1200 तरह की दवाओं पर बारकोड लगाया जाएगा। इस कोडिंग का काम दवा कंपनियां खुद करेंगी। इस सिस्टम को “GS1” नाम दिया गया है।
बारकोड स्कैन करने पर तुरंत मिलेगी जानकारी —
दवा का बैच नंबर
सप्लाई की तारीख
किस अस्पताल में भेजी गई
कितना स्टॉक उपलब्ध है
कितनी दवा वितरित हो चुकी है
और कितनी बची हुई है



