वर्ल्ड कप 2023 मैचों के लिए खाली करनी पड़ेगी ‘जेब’, सामने आए टिकट के रेट्स
नई दिल्ली: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का शेड्यूल का एलान हो गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 5 अक्टूबर से होगा। वहीं, इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाने वाला है। वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी करने के बाद फैंस अब मैच की टिकटों की कीमत जानना चाहते है। लेकिन, टिकिट की कीमत और बिक्री को लेकर आईसीसी (ICC) ने चुप्पी साध रखी है। इस बीच, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (Cricket Association of Bengal) यानी सीएबी ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच के लिए टिकटों की कीमतों की घोषणा कर दी।
मालूम हो कि, कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डेंस (Eden Gardens) में वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल समेत कुल 5 मैच खेले जाएंगे। हाल ही में सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने विश्व कप के मैच की टिकटों की कीमतों की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी। इस ट्वीट के मुताबिक, न्यूनतम टिकट 100 और अधिकतम टिकट की कीमत 3 हजार रुपये रहेगी।
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस में कुल पांच खेले जाएंगे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अहम मैच भी इसी मैदान पर खेला जाने वाला है। इसके अलावा वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल इसी मैदान पर खेला जाने वाला है। इस मैदान पर वर्ल्ड कप का पहला मैच 28 अक्टूबर को क्वालिफायर-1 और बांग्लादेश के बीच होगा। इस मुकाबले में ऊपर के स्टैंड्स में टिकट की कीमत 650 रुपये। डी, एच ब्लॉक के लिए 1000 और बी,सी, के एल ब्लॉक के लिए 1500 रुपये होगी।
कोलकाता में दूसरा मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला है। वहीं, चौथा मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होगा।। इस मैच के लिए टिकट की कीमतें 800 रुपये अपर टियर, 1200 रुपये डी, एच ब्लॉक, 2000 रुपये सी, के ब्लॉक और 2200 रुपये बी, एल ब्लॉक के लिए रहेंगी।
इस मैदान पर वर्ल्ड कप का तीसरा मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला है। यह मैच 5 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल होगा। इन मुकाबलों में अपर टीयर के लिए टिकट की कीमत 900 रुपये, डी,एच ब्लॉक के लिए 1500 रुपये, सी, के ब्लॉगक के लिए 2500 रुपये और बी,एल ब्लॉक में बैठकर मैच देखने के लिए 2500 रुपये से अधिक कीमती टिकट खरीदनी होगी।