इमारत से छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली: थाना बिसरख क्षेत्र में एक युवक ने एक सोसाइटी की इमारत की 20वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक उक्त सोसाइटी में रहने वाली अपनी अपनी बहन से मिलने आया था। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी जनपद निवासी विपिन सिंह (36) धारूहेड़ा स्थित एक कंपनी में काम करते थे।
उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार शाम को थानाक्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली अपनी बहन के घर आए थे। उन्होंने बताया कि विपिन सिंह ने सोसाइटी की 20वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि विपिन ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।



