उत्तर प्रदेशराज्य

युवक ने Online मंगवाया जहर और कर ली आत्महत्या

गाजियाबाद: फ्लिपकार्ट के निदेशक प्रवीण प्रसाद, कार्यवाहक निदेशक मनोज एस मनी और क्षेत्रीय प्रबंधक अनुभव शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का मामला सामने आया है। मामला फ्लिपकॉर्ट से मंगाए जहर को खाकर युवक अब्दुल वाहिद के आत्महत्या कर लेने का है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई एफआईआर में मसूरी थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और साजिश रचने की धारा लगाई है।

मसूरी के खांचा रोड निवासी अब्दुल वाहिद (24 वर्ष) कैब चलाता था। कोरोना कर्फ्यू में उसकी कमाई बहुत कम रह गई थी। इससे वह तनाव में चल रहा था। उसने 25 सितंबर 2021 को ऑनलाइन जहर, कीटनाशक मंगाकर खा लिया। दम तोड़ने से पहले उसन बताया कि जहर ऑनलाइन मंगाया था। इसका रैपर कैब में मिला था। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया था। वहां उसकी मौत हो गई थी। उसके परिजनों की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता रहीसुद्दीन ने बताया कि पुलिस को तहरीर दी गई थी लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ।

इस पर कोर्ट में अर्जी दी। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधांशु शेखर ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। मसूरी थाना के प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। दोनों नामजद आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। उनका बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button