उत्तर प्रदेशफ़र्रूख़ाबादराज्य
चन्द रुपये की खातिर जान खतरे मे डाल रहा युवक परिवार का पेट भरने के लिए अपनी जिंदगी खतरे मे डालने को मजबूर
रुपये की खातिर जान खतरे मे डाल रहा युवक परिवार का पेट भरने के लिए जिंदगी खतरे मे डालने को मजबूर
फ़र्रूख़ाबाद से दस्तक टाइम्स के लिए दिलीप कटियार की रिपोर्ट : महगाई ,बेरोजगारी और मंदी ने गरीब आदमी का हाल बेहाल है । लोग अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए अपनी जिंदगी को भी खतरे मे डालने से नही चूकते है ऐसा ही एक मामला फर्रुखाबाद जिले के पांचाल घाट का है । जहां खतरे के निशान के करीब चल रहे जल स्तर के बावजूद भी चन्द रुपये की खातिर यह युवक अपनी जान खतरे मे डालने से नही चूकते है। चैनल के कैमरे में बच्चो का गंगा नदी में स्टंट करते हुए तस्वीरें कैद हो गयी बच्चे अपनी जान जोखिम डाल कर पुल पर लगी दस फिट की रेलिंग को फांद कर गंगा नदी में कूद रहे है।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।