पंजाबराज्य

प्रेमिका के चक्कर में फंसा युवक, सप्लाई करने आए अफीम सहित दोनों गिरफ्तार

लुधियाना: झारखंड में सक्रिय नशा तस्कर आर्थिक मंदी झेल रहे लोगों को पैसा का लालच देकर आए दिन अफीम की सप्लाई करने के लिए भेज रहे है। जोकि कई बार जीआरपी के हत्थे चढ़ चुके हैं। अब इन तस्करों ने युवा छात्रों को भी सुनहरे सपने दिखा कर अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया। थाना जीआरपी के सीआईए विंग ने एलएलबी कर रही एक छात्रा व नान-मेडिकल कर रहे उसके साथी को 4 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान पुलिस ने साहनेवाल की रहने वाली नेहा कुमारी उर्फ सपना 20 साल और सूरज कुमार पांडे 20 साल के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

एसपी बलराम राणा ने बताया कि सीआईए इंचार्ज पलविंदर सिंह व एएसआई बलवीर सिंह की टीम रेलवे स्टेशन पर डयूटी के दौरान माल गोदाम की तरफ चैकिंग कर रही थी तो दोनों की सदिंग्ध हालत में बैठे दिखाई दिए। शक होने पर टीम ने जब सामान की तलाशी ली तो आरोपियों से 4 किलो अफीम बरामद की। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपी नेहा ने बताया कि वह पटना में अपने ननिहाल में रहती है और एलएलबी की छात्रा है, उसकी मां लुधियाना में साहनेवाल के निकट रहती है। उसके घर के पास रहने वाली एक आंटी ने उसकी आर्थिक हालत देख कर उसे पैसे कमाने के लिए यह काम करने के लिए उकसाया और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिला दिया। जिसने उसने गया के एक आदमी के साथ मिलाया। गया में रहने वाला आदमी ही उसे अफीम देता था, जिसे उसने लुधियाना में किसी को देनी होती थी। वह पहले भी दो बार चक्कर लगा चुकी है। जांच में पता चला है कि सूरज की मां भी नेहा के पड़ोस में रहती है और दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। दोनों ही पटना में अलग अलग कालेज में पढ़ते हैं।

छुट्टी के चलते आ रहा था घर
पूछताछ के दौरान सूरज ने बताया कि कालेज में छुट्टियों के कारण अपनी मां के पास आ रहा था तो नेहा ने उसने अपने साथ चलने के लिए कहा। गया में जब किसी आदमी ने सामान दिया तो उसने कहा था कि दवाई का डिब्बा है और लुधियाना में कोई व्यक्ति आकर ले जाएगा। वह स्टेशन पर पहुंचने के बाद उस आदमी का ही इंतजार कर रहे थे। जांच अफसर ने बताया कि मुख्य आरोपी को लेकर तलाश की जा रही है और आरोपियों के मोबाइल से उनके नंबर खंगाल कर पता लगाया जा रहा है कि आरोपी नेहा के किन किन लोगों से संपर्क है और गया से किस व्यक्ति से वह अफीम लेकर आती है। मामले की जांच की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button