12वीं मंजिल से कूदने जा रहे युवक को बचाया
नोएडा : सिटी के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी की 12वीं मंजिल से सोमवार की सुबह कूदकर युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि, कूदने के पहले ही सोसाइटी के दो लोगों ने हाथ पकड़कर युवक को ऊपर खींच लिया। युवक की जान बचाने वाले सोसाइटी के लोगों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ। सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह दस बजे के करीब एक व्यक्ति ने डॉयल 112 पर सूचना दी कि सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में युवक ने 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक को सोसाइटी के लोगों ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए बचा लिया। जानकारी करने पर पता चला कि युवक की उम्र महज 21 साल है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पीड़ित की काउंसलिंग चल रही है। युवक सेक्टर-41 का रहने वाला है। वह परिजनों को बिना बताए सोसाइटी में आ गया था। युवक का परिवार करीब छह महीने पहले सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में रहता था। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक रेलिंग पर लटक कर आत्महत्या करने जा रहा है। दोनों पैर उसने नीचे की तरफ हवा में लटकाए हुए हैं। सोसाइटी के लोग युवक को बचाने के लिए शोर मचा रहे हैं। इसी दौरान नीचे की मंजिल से दो व्यक्ति आते हैं और युवक को ऊपर खींचकर उसकी जान बचा लेते हैं।