दिल्ली

मां के सामने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या, फिर 2 दिन तक शव के साथ सोता रहा परिवार; ऐसे खुला राज

New Delhi: दिल्ली के मंगोलपुरी ई-ब्लॉक में बीते रविवार देर रात एक युवक ने मां के सामने ही अपने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को कंबल में लपेटकर चारपाई के नीचे रख दिया और आरोपी और उसके माता-पिता दो दिन तक शव के साथ घर में ही रहे। पुलिस ने मृतक के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक 23 वर्षीय जयकिशन अपने भाई ललित और माता-पिता के साथ मंगोलपुरी के ई-ब्लॉक में स्थित एक मकान में किराये पर रहता था। जयकिशन और उसके पिता मजदूरी करते हैं, जबकि आरोपी ललित निजी कंपनी में काम करता था। जयकिशन शराब पीने का आदि था और अक्सर पैसों के लिए परिजनों से झगड़ा करता था। रविवार रात जयकिशन शराब के नशे में घर आया और उसका पहले अपनी मां से झगड़ा हुआ। जब ललित ने बीच-बचाव किया तो आरोपी उससे भी झगड़ा करने लगा। इस दौरान ललित ने जयकिशन के सिर पर डंडे से वार कर रसोई में रखे चाकू से उसका गला रेत दिया।

हत्या के बाद सभी ने साथ बैठकर खाना खाया : जयकिशन की हत्या के बाद सभी ने साथ बैठकर खाना खाया और सो गए। सोमवार और मंगलवार को भी शव घर में ही रखा था। पूरा परिवार दो दिन तक अपने सभी दैनिक काम करता रहा। घर में ही खाना बनाया और खाकर अपने-अपने काम पर चले गए। काम से लौटने के बाद फिर वहीं कमरे में ही सो गए।

मंगलवार रात करीब 2:30 बजे जब जयकिशन का शव साइकिल पर रखकर बुजुर्ग पिता मंगोलपुरी स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम के पास पहुंचा तो शव साइकिल से गिर गया, जिसे वहां मौजूद लोगों ने देख लिया। इसके बाद आरोपी बुजुर्ग शव वहीं छोड़कर घर लौट आया। इसके बाद ललिल मंगोलपुरी थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Related Articles

Back to top button