
नई दिल्ली: हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, मां लक्ष्मी की कृपा होने पर व्यक्ति का जीवन धन-धान्य भरा होता है। मान्यता है कि प्रतिदिन कुछ उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन में सुख-शांति व समृद्धि आती है।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का उपाय
– प्रतिदिन पूजा करने के बाद तिलक लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन में सुख-शांति का आगमन होता है।
– वास्तु दोष से मुक्ति के लिए घर में प्रतिदिन नमक के पानी का पोछा लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
– वास्तु के अनुसार, प्रतिदिन घर तुलसी पूजन करने व तुलसी के पौधे पर एक लोटा जल अर्पित करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। तुलसी पर जल चढ़ाते समय भगवान विष्णु का मंत्र ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी कृपा मिलती है।
– वास्तु के अनुसार, सुबह स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जलभर उसमें फूल आदि डालकर उगते हुए सूर्य को अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अच्छी सेहत मिलती है।
– वास्तु के अनुसार, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन घर के मुख्य द्वार की साफ-सफाई करनी चाहिए। शाम के समय मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाना चाहिए।