राष्ट्रीय

गलत ट्रेन में चढ़ गए युवक, चेन खींचकर बोगी से कूदे… दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से मौत

किशनगंज: बिहार (Bihar) के किशनगंज में रूईधासा कस्टम चौक (Ruidhasa Customs Chowk) के पास रविवार को एक हादसा हो गया, जहां रेलवे लाइन (Railway Line) के पास ट्रेन (Train) की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. घटना शहर के रूईधासा के पास स्थित रेलवे पुल के नजदीक की है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. मृतक युवकों की पहचान 23 साल के गोविंद कुमार यादव और 21 साल के किरण कुमार यादव के रूप में हुई थी. दोनों बसंतपुर किशनगंज के फरसा डांगी, चकला घाट के रहने वाले थे.

घटना की जानकारी मिलने पर रेल थाना पुलिस, आरपीएफ और सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को पुलिस कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ था. ये दोनों युवक राजस्थान के जयपुर में काम करते थे. छठ पूजा के मौके पर दोनों अपने गांव आए थे.

त्योहार मनाने के बाद दोनों युवक गरीब नवाज ट्रेन से वापस काम करने के लिए जयपुर जा रहे थे. दोनों युवकों को उनके परिजन छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन भी आए थे. दोनों युवक जब ट्रेन में चढ़े और जैसे ही ट्रेन स्टेशन से चली. उन्हें पता चला कि गलती से वह गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन के बजाय गरीब रथ ट्रेन पर चढ़ गए हैं. दोनों युवकों ने चेन खिंची और ट्रेन से उतर गए, लेकिन जिस जगह चेन खिंचकर दोनों उतरे वहां रेलवे ब्रिज था, जिसके बाद दूसरी पटरी पर दौड़ते हुए स्टेशन की तरफ जाने लगे. इसी बीच कंचन कन्या एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और दोनों उस ट्रेन के चपेट में आ गए.

Related Articles

Back to top button