स्पोर्ट्स डेस्क : सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रहे युवा पुरुष और महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में युवा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक चैंपियन विश्वामित्र चोंगथम ने दूसरे दिन पुरुष 51 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री ली. सेना एवं खेल नियंत्रण बोर्ड के विश्वामित्र ने पहले दौर के मैच में मणिपुर के जैक्सन पुखरामबम को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी.
कोरोना की वजह से एक वर्ष से भी ज्यादा टाइम के बाद भारत में घरेलू मुक्केबाजी की वापसी हुई है और युवा पुरुष और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का ये चौथा संस्करण हो रहा है. दिल्ली के मुक्केबाज हिमांशु रावत और लक्ष्य ने भी अपने-अपने वर्ग में 5-0 के साथ अगले दौर में एंट्री ली.
फ्लाईवेट 51 किग्रा बार वर्ग में हिमांशु ने झारखंड के विकास सहिस को हराया, वही लक्ष्य (57 किग्रा) को झारखंड के वेद प्रकाश पांडे को हराने में कोई दिक्कत पेश नहीं हुई. महिला वर्ग में, पश्चिम बंगाल की मोनिका मल्लिक और महाराष्ट्र की संध्या मोरे ने अपने-अपने महिला 50 किग्रा के शुरुआती दौर के मैचों में 5-0 से जीत हासिल की. चैंपियनशिप के दूसरे दिन पुरुषों और महिलाओं के वर्ग में क्रमशः 72 और 36 मुकाबले हुए.
ये भी पढ़े : युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप : विश्व चैंपियन गीतिका का बेहतरीन प्रदर्शन
टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के महासचिव हेमंत कुमार कलिता और अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ. उद्घाटन से पहले मुक्केबाजों ने बीएफआई के कार्यकारी निदेशक स्वर्गीय आरके सचेती को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका इस साल के आगाज में मौत हुई.
सभी उपस्थित लोगों ने सचेती की याद में 2 मिनट का मौन रखा. डीपीएस सोनीपत के संस्थापक कैप्टन जितेंद्र सिंह मान को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस चैंपियनशिप में 300 पुरुष और 179 महिला मुक्केबाज खेल रहे हैं. यूथ पुरुष एंड महिला न नेशनल चैंपियनशिप का चौथा संस्करण 23 जुलाई तक होगा.
इसके बाद जूनियर बॉयज नेशनल चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण और जूनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप का चौथा संस्करण 26 से 31 जुलाई तक होगा. इस टूर्नामेंट को सेलेक्शन टूर्नामेंट का दर्जा मिला है. इसके माध्यम से 2021 एएसबीसी युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए मुक्केबाजी टीम का चयन होगा. 2021 एएसबीसी युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी 17 से 31 अगस्त तक दुबई में होगी.