

कूहू स्पोर्ट्स क्लब को 92 रन से दी मात
कूहू स्पोर्ट्स क्लब से विशाल रावत ने तीन विकेट चटकाए। कृतु राज सिंह को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हएु कूहू स्पोर्ट्स 37.4 ओवर में 163 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज अंश चौधरी (80 रन, 87 रन, 11चौके) और मोहिब अब्बास (25) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। यूथ क्लब से विनायक निगम और मुबश्शिर इस्लाम ने तीन-तीन विकेट जबकि गौरव सिंह ने दो विकेट झटके। विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज सौरभ सिंह (यूथ क्लब, 254 रन, 17 विकेेट), बेस्ट बैट्समैन विनायक निगम (यूथ क्लब, 295 रन)और बेस्ट बॉलर कैफ जमील अहमद (14 विकेट, केडी सिंह स्पोर्ट्स क्लब) चुने गए।