

शाकुंभरी क्लब से तन्मय तिवारी व दीपक गुप्ता ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जुनैद पठान और कृष्णा पटेल को एक-एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए शाकुंभरी क्लब 38.2 ओवर में 150 रन ही बना सका। टीम से रिपु दमन सिंह (35) और जुनैद पठान (24) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। यूथ क्लब से सत्यम अवस्थी ने तीन जबकि गौरव सिंह और मुबस्सिर इस्लाम ने दो-दो विकेट चटकाए। विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूूर्नामेंट सत्यम अवस्थी (यूथ क्लब), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सौरभ सिंह (यूथ क्लब), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दीपक गुप्ता (शाकुंभरी क्लब), सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर आर्यन क्षितिज (पैंथर अकादमी) और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक जय शुक्ला (केडी सिंह बाबू क्लब) चुने गए। समापन समारोह में रहमान तलवार, सीएएल के सचिव केएम खान और संयुक्त सचिव नईम चिश्ती और शाहनवाज ने पुरस्कार वितरित किए।