उत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्यरायबरेली

रायबरेली में युवक की लाॅकअप में मौत, पुलिस कर्मियों पर मुकदमा

सांकेतिक तस्वीर

रायबरेली : जिले में दलित युवक की लाॅकअप में मौत के मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने गुरुवार को कहा कि 24 दिन पहले लालगंज थाने के तत्कालीन निरीक्षक हरिशंकर प्रजापति, दरोगा जेपी यादव एवं अरविंद मौर्य आदि के विरुद्ध चोरी के मामले में लॉकअप में बंद युवक से पूछताछ के दौरान दलित युवक की पिटाई से हुई मौत के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत जिले के आला अधिकारियों ने अपना एक दिन का वेतन भी मृतक के परिजनों को दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लालगंज में हुई इस घटना में मजिस्ट्रियल जांच भी होनी है , लेकिन पुलिसकर्मियों पर आरोप गम्भीर और संज्ञेय प्रकृति के हैं। इसलिए मुकदमा दर्ज हुआ है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट का निशान नहीं बताया गया है और मृतक का बिसरा सुरक्षित किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button