उत्तर प्रदेशराज्य

डीजे की तेज आवाज से युवक की मौत, परिजनों ने की डीजे पर रोक लगाने की मांग

कुशीनगर : कुशीनगर के दुदही कस्बे में आयोजित डोल मेले के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने के कारण 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मेले में तेज गति से डीजे बजाने के कारण ही युवक की जान गई। मृतक युवक को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि डीजे की तेज आवाज के कारण युवक को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मृत्यु हुई। युवक के परिजनों ने मांग की है कि डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। उनका आरोप है कि दुदही में आयोजित डोल मेला मानकों के विपरीत आर्केस्ट्रा में डीजे बजाने का स्थान बन गया था। शासन द्वारा निर्धारित ध्वनि स्तर से अधिक आवाज में संगीत बजाने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।

मृतक युवक मेला में मूंगफली बेचने गया था। मेले में हो रही गतिविधियों को देखकर जिम्मेदार अधिकारियों ने केवल तमाशा देखा और कार्रवाई करने में असफल रहे। दशहरे के अवसर पर आयोजित डोल मेले में यह घटना हुई। अब स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि क्यों डीजे पर नियमन का पालन नहीं किया गया और युवकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई। परिजनों ने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button