पंजाबराज्य

पंजाब की सेंट्रल जेल में युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

फिरोजपुर: केंद्रीय जेल फिरोजपुर में बंद एक युवक सुनील कुमार उर्फ सोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में आज मौत हो गई, जिसका शव पोस्ट मार्टम के लिए सिवल हस्पताल फिरोजपुर में लाया गया है। उसकी पत्नी और परिवार ने सोनू की मौत को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और न्याय देने की मांग की है।

मृतक युवक की पत्नी में आरोप लगाते हुए बताया कि करीब 3 दिन पहले पुलिस ने बस्ती भट्टियां वाली में रेड करते हुए उसके पति को उठा लिया था और उसके पति सुनील कुमार और सोनू के साथ मारपीट की थी और उसके खिलाफ 20 ग्राम हेरोइन की बरामदगी दिखाते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया था तथा उसे फिरोजपुर जेल में भेज दिया था । मृतक की पत्नी के अनुसार पुलिस द्वारा की गई मारपीट के कारण उसके पति की तबीयत खराब हो गई और आज मौत हो गई है।

दूसरी और फिरोजपुर पुलिस ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि जेल भेजने से पहले सोनू का सिविल अस्पताल फिरोजपुर में मेडिकल करवाया गया था और उस समय वह बिल्कुल ठीक था ।दूसरी तरफ सिवल हस्पताल फिरोजपुर की ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर ने बताया कि पुलिस डॉक्टरो द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button