उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, SHO सहित 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

बुलंदशहर: पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद सिकंदराबाद पुलिस थाने के एसएचओ समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात राशिद (40) दीवार फांदकर पाइप की एक फैक्टरी में घुसने का प्रयास कर रहा था, जब चौकीदार ने उसे देखा तो वह उसे पकड़कर पुलिस थाने ले आया। उन्होंने बताया कि थाने में सुबह करीब साढ़े 6 बजे उसकी स्थिति खराब होने लगी और उसे एक अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, उसका बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। उन्होंने बताया कि व्यक्ति पूरे समय सीसीटीवी की निगरानी में था। सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखा गया है और इसकी जांच करने पर पाया गया कि जब वह हिरासत में था, उससे मार-पीट नहीं की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में एसएचओ राजपाल सिंह तोमर और दो अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

Related Articles

Back to top button