उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, आप ने किया विरोध प्रदर्शन

युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, आप ने किया विरोध प्रदर्शन

लखनऊ: रायबरेली की लालगंज पुलिस अपने कारनामों की वजह से आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन इस बार मामला कुछ आगे निकल गया है आपको बता दे कि पुलिस अभिरक्षा में दलित युवक की पिटाई के बाद उसकी पुलिस कस्टडी में मौत के आरोप लालगंज पुलिस पर लगे हैं।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हुई है। पुलिस बीते 26 अगस्त को मृतक और उसके भाई को चोरी के आरोप में घर से उठा लाई थी। जिसके बाद पुलिस कस्टडी में युवक की मौत की खबर सामने आई थी।

दलित युवक मोहित की मौत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ की सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के एससी-एसटी विंग के कार्यकर्ताओं ने राजभवन से होते हुए गांधी प्रतिमा पर जोरदारप्रदर्शन किया गांधी प्रतिमा पर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां भांजी।

यह भी पढ़े: नीट परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया प्रर्दशन

कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उन्हें इको गार्डन भेज दिया गया। वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा अब क्यों नहीं दलितों के अत्याचार पर बसपा सुप्रीमो मायावती आवाज उठा रही है।

Related Articles

Back to top button