तकनीकी का युवक कर रहे दुरूपयोग, बढ़ रहे महिलाओं पर अपराध: उच्च न्यायालय
लखनऊः इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को लेकर अपना सख्त रूख अपनाया है न्यायलय ने साफ शब्दों में कहा है कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधिक मामलों में तकनीक का दुरूपयोग किया जा रहा है।
यह बात न्यायालय में सहपाठी युवती के मोबाईल पर गंदे व अश्लील मैसेज भेजने समेत दो लाख रुपये की रंगदारी माँगने के आरोपी अफरोज खां को जमानत को अर्जी को खरीज करते हुए कहा है।
उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने आरोपी आरोपी अफरोज खां की जमानत अर्जी पर यह आदेश दिया। यह मामला हरदोई जिले के शाहाबाद थाने से संबंधित था, जिसमें आरोपी के खिलाफ पीड़ित युवती की तरफ से छेड़छाड़, रंगदारी मांगने और सूचना तकनीक कानून के तहत आरोपों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़े:— आयकर विभाग ने श्रीनगर के 2 प्रमुख शॉपिंग मॉल में छापेमारी की
युवती पर दबाव बनाने लगा कि वह 1090 डायल कर परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराए। जब युवती ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने युवती से दो लाख रुपए लाने को कहा साथ ही धमकी दी कि रुपए न लाने पर वह युवती के छोटे भाई को मार डालेगा।
यह भी धमकाया कि अगर इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पूरे परिवार को मार डालेगा और आडियो, वीडियो क्लिप्स को वायरल कर देगा। युवती ने अपने कलमबंद बयान में उक्त आरोपों वाले अभियोजन केस का समर्थन किया था।
https://youtu.be/sY0MCl6G7hw
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।