लखनऊ। राजधानी के चौक थाना क्षेत्र स्थित नादान महल रोड कंघी वाली गली में रहने वाले मोहम्मद शादिल की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मार कर सुसाइड करने का मामला इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा बनने का विषय इसलिए है कि बीती रात मृतक ने खुद को गोली मार ली थी, जिसके बाद ही परिजनों ने आनन-फानन में केजीएमयू के ट्राम सेंटर पहुंचाया था जहां इलाज के दौरान आज सुबह ही उसकी मौत हो गई। लेकिन देखने वाली बात तो यह है कि ट्रामा सेंटर ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक मोहम्मद शादिल सहादतगंज का निवासी है, जिसकी चौक थाना क्षेत्र में दुकान है। जिसके बारे में सूत्र बताते हैं कि उसका उसके चाचाओं के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। लेकिन जिस तरह से बीती रात मृतक ने खुद को गाली मार ली और इस बात की जानकारी न तो स्थानिय पुलिस को लगी और न तो ट्रामा सेंटर से चौक कोतवाली को दी गई। ट्रामा सेंटर में रात भर मृतक का इलाज किया और मौत होने के बाद उसके शव को बिना पोस्टमार्टम के ही भेज दिया।
चौक पुलिस का इस मामले पर कहना है कि मृतक को रात को ट्रामा सेंटर लाई थी और उसके परिजनों ने सुबह उसको अच्छे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाने की बात कहकर निकल गये थे जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस को मृतक द्वारा खुद को गोली मारे जाने वाली बंदूक लाइसेंसी थी या बिना लाइसेंसी। लेकिन पूलिस पूरे मामले की जानकारी करने की बात कहकर पल्ला झाड़ती नजर आई है।