छत्तीसगढ़ब्रेकिंगराज्य

बाढ़ में 13 घंटे पेड़ के सहारे फंसा रहा युवक, हेलीकाप्टर की मदद से बचाया गया

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रतनपुर में स्थित खूंटाघाट जलप्रपात के वेस्ट वियर में रविवार शाम नहाने के लिए कूदे तीन युवकों में से एक बहाव के बीच में फंस गया। पुलिस और नगर सेना की टीम देर रात तक युवक को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करती रही। सुबह एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद से सफल रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाल लिया गया।

कई घंटे तक बाढ़ के पानी में एक पेड़ के सहारे फंसे रहने के बावजूद युवक की हालत पूरी तरह सामान्य है और अपने पैरों पर चल फिर रहा है। एहतियातन तौर पर उसे रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। छुट्टी का दिन होने के कारण रविवार को खूंटाघाट में शहर समेत आसपास से काफी लोग पहुंचे थे। इसी बीच शाम 5 बजे तीन युवक खूंटाघाट के वेस्ट वियर के पास थे।

युवक नहाने के लिए वेस्ट वियर से बह रहे पानी में कूद गए। पानी के तेज बहाव से दो युवक बाहर निकल गए। वहीं, एक युवक बहकर नीचे पहुंच गया। वह एक पत्थर पर उगी झाड़ी को पकड़कर चढ़ गया। इसके बाद लोगों की नजर उस पर पड़ी। किसी ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाने प्रयास शुरू कर दिया। साथ ही इसकी सूचना होमगार्ड के आपदा प्रबंधन टीम (एसडीआरएफ) को दी गई। आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची। देर रात तक युवक को नहीं निकाला जा सका था।

Related Articles

Back to top button