राज्य

वनांचल व ग्रामीण क्षेत्रों के युवक व युवतियां ले रही निशुल्क प्रशिक्षण

बलरामपुर : पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग (भा.पु.से.) की पहल पर उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत बलरामपुर पुलिस द्वारा सूबेदार, उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर भर्ती की तैयारी हेतु निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसमें जिला बलरामपुर के समस्त क्षेत्रों से युवक – युवतियां अपना रजिस्ट्रेशन करा कर प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को फिजिकल एवं लिखित परीक्षा से संबंधित तैयारी कराया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कहा गया कि उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जावेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा हेतु तैयारी करने का बहुत अच्छा अवसर दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में जिले से युवक-युवतियों सेलेक्ट होकर पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे सकें। उक्त अवसर पर कलेक्टर बलरामपुर कुंदन कुमार द्वारा कहा गया कि पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के द्वारा चलाए जा रहे उड़ान कार्यक्रम से निश्चित ही बलरामपुर जिले के युवाओं को फायदा होगा भर्ती की तैयारी हेतु बहुत ही अच्छा अवसर दिया जा रहा है अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण का लाभ लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button