जीवनशैली

Youtube पर जानिए कैसे हैक होगा फेसबुक अकाउंट

फेसबुक पिछले साल से ही सिक्योरिटी और हैकिंग को लेकर आलोचनाएं झेल रहा है और माफी मांग रहा है, लेकिन हैकिंग और डाटा लीक की घटनाएं कम नहीं हो रही है। अभी हाल ही में फेसबुक ने खुद जानकारी दी है, उसके 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का अकाउंट हैक हो गया है।Youtube पर जानिए कैसे हैक होगा फेसबुक अकाउंट

फेसबुक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि व्यू एज फीचर में एक बग था जिसकी वजह से अकाउंट हैक हुए, हालांकि अब बग को अब फिक्स कर लिया गया है। वहीं अब यूट्यूब पर ऐसे वीडियोज की भरमार की खबर है जिसमें फेसबुक अकाउंट को हैक करने का तरीका बताया जा रहा है।

द टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके के मुताबिक यूट्यूब पर वीडियोज की सीरीज पड़ी है जिसमें फेसबुक अकाउंट हैक करने का तरीका एक-एक स्टेप में बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने इसकी जानकारी फेसबुक के 50 मिलियन अकाउंट के हैक होने की रिपोर्ट सामने आने के तुरंत बाद दी है।

वहीं गूगल के प्रवक्ता ने भी बताया कि कंपनी की नजर इस तरह के वीडियोज पर है और इन्हें धीरे-धीरे डिलीट कर रही है। इसके अलावा उन वीडियोज को भी हटाया जा रहा है जो गैरकानून गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। वहीं विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि विदेशी खुफिया एजेंसियों समेत कई अन्य हैकर्स जुलाई 2017 के बाद से ही लोगों के फेसबुक अकाउंट तक अपनी पहुंच बना सकते थे, क्योंकि फेसबुक में कई खामियां हैं।

बता दें कि हाल ही में फेसबुक के अकाउंट को हैक करने के लिए हैकर्स ने एक्सेस टोकन का इस्तेमाल किया है जो कि एक तरह से एक डिजिटल चाबी की तरह है जिसकी मदद से कोई भी किसी का फेसबुक अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं। यह वही टोकन है जिसकी मदद से आपको फेसबुक एप में बार-बार लॉगिन करने की जरूरत नहीं होती है।

Related Articles

Back to top button