राज्य

YouTube पर विडियो देख ATM से निकाल लेता कैश और बैंक को भनक तक नही लगी

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के पकड़ में एक ऐसा शातिर बदमाश आया है जो बड़ी चालाकी से एटीएम से पैसे निकालकर बैंको को लाखो का चुना लगा रहा था. इसने ऐसा तरीका निकाला जिससे कि एटीएम से पैसे तो निकलते थे लेकिन अकाउंट से शो नहीं होते थे. जब बैंक को चुना लगने का अहसास हुआ तो पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से करीब 8 एटीएम कार्ड बरामद हुए है.

YouTube पर विडियो देख ATM से निकाल लेता कैश और बैंक को भनक तक नही लगी

जानकारी के मुताबिक बैंको को लाखो का चुना लगाने वाला यह शातिर बदमाश एमबीए के डिग्री किया हुआ है और एक निजी कंपनी में ऑडिटर का काम करता है. पुलिसिया पूछताछ में बताया कि उसने एटीएम से पैसे निकालने का तरीका सोशल साइट यूट्यूब से निकाला है.

पुलिस यह जानकर दंग रह गई कि इस बदमाश ने नायाब तरीके से लाखो रुपए निकल लिए और बैंक को भनक तक नही लगी. सूत्र के मुताबिक शातिर बदमाश ने एटीएम सेंसर को धोखा देकर करीब 8 महीने में 21 लाख रुपए निकाले है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस इस पुरे मामले की गहराई से जाँच कर रही है.

Related Articles

Back to top button