मनोरंजन
Youtube पर आते ही हिट हुई निरहुआ की ‘बॉर्डर’, सलमान की ‘रेस 3’ को दे चुकी है टक्कर

इस साल ईद के मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘बॉर्डर’ रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक फौजी के किरदार में निरहुआ काफी जच रहे हैं। ट्रेलर में काफी दमदार डायलॉग्स सुनने को मिलेंगे।

फिल्म की खास बात ये है कि इसमें करीब 60 कलाकारों को कास्ट किया गया है। फिल्म के ट्रेलर के साथ -साथ फिल्म के गाने भी चर्चा का बिषय बने। वैसे भी यूपी-बिहार में निरहुआ की फैन फॉलोविंग कुछ ज्यादा ही है। फिल्म में यू-ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे भी हैं। फिल्म में आम्रपाली सलमा नाम की औरत का किरदार निभाया है।
‘बॉर्डर’ देशभक्ति पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया था, जिस वजह से कास्ट से लेकर फिल्म के हर हिस्से पर काफी मेहनत की गई। फिल्म मे जबरदस्त एक्शन है और कमाल के सीन हैं। संतोष मिश्रा फिल्म के लेखक निर्देशक है। वही प्रवेश लाल यादव फिल्म के निर्माता हैं।
यहां देखें फिल्म
फिल्म में जुबलीस्टार निरहुआ, यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है। फैंस इस फिल्म को Youtube पर देखकर कमेंट कर अपनी भावना भी व्यक्त कर रहे हैं।