उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक गर्भवती महिला को यूट्यूब वीडियो से अपनी डिलीवरी करना इतना महंगा साबित हो गया कि महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई. इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब मकान मालिक और दूसरे किराएदार ने कमरे से खून बहता देखा और पुलिस को जानकारी दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला बहराइच की रहने वाली थी और अविवाहित थी. वह गर्भवती हो गई तो उसके घर वालों ने समाज के डर से उसे एक किराए के घर में रखा. घर वाले उसका गर्भपात कराना चाहते थे लेकिन वह राजी नहीं थी. लेकिन परिवार वाले उस पर लगातार डिलीवरी का दबाव बना रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, तनाव में आकर महिला ने गर्भपात कराना चाहा. उसने गर्भवती होने की बात लोगों से छिपाने के लिए यूट्यूब वीडियो से डिलीवरी करने की कोशिश की. लेकिन उसकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को कमरे से एक फोन मिला जिसमें डिलीवरी का वीडियो चल रहा था. पुलिस को शक है कि महिला की मौत किसी और वजह से तो नहीं हुई है. अभी इस मामले की जांच की जा रही है.