मनोरंजन

यूट्यूबर ने वीडियो बनाने के लिए अपनी सवा करोड़ की मर्सिडीज को किया आग के हवाले

रूस: सोशल मीडिया पर अपने वीडियो पर ज्यादा वि्यू लाने के लिए आजकल लोग हर हद को पार कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ किया है रुस के एक यूट्यूबर मिखाइल लिटविन ने उन्होंने अपनी सवा करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की मर्सिडीज को जलाकर खाक कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक जाने-माने यूट्यूबर मिखाइल लिटविन ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने यूट्यब चैनल पर दिखाया है। मिखाइल के पास नई मर्सिडीज-एएमजी जी63 कार थी, जो सिर्फ 15 हजार किमी ही चलाई गई थी और इसमें बार-बार आ रही खराबी के कारण वह काफी परेशान हो गया था।

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक रूसी यूट्यूबर मिखाइल ने बीते 10 माह में कई बार अपनी कार को ठीक कराया था, लेकिन उसमें बार-बार खराबी आ रही थी। आखिरकर गुस्से में मिखाइल ने अपनी इस कार को तेल से नहलाकर आग लगा दी और इसका पूरा वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया।

ये भी पढ़ें: फेस मास्क पहनने को कहा तो महिला ने सिक्योरिटी गार्ड पर 27 बार किया चाकू से वार

जब वे अपने कार को फूंक रहे थे, उस दौरान उनके चेहरे पर जरा सी भी शिकन नहीं थी कि वे अपनी सवा करोड़ रुपए की कार को खाक कर रहे हैं। हालांकि बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह केवल पब्लिसिटी स्टंट है। मिखाइल ने अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फोलोवर्स बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है। गौरतलब है कि मिखाइल लिटविन के यूट्यूब पर करीब 50 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

आग लगाने के बाद ये बोले मिखाइल

अपनी सवा करोड़ रुपए की कार को जलाकर वीडियो शेयर करने के साथ मिखाइल ने लिखा है कि ‘मैंने बहुत सोचा कि मुझे इस शार्क के साथ क्या करना है… मेरे लिए ‘आग’ अच्छा आइडिया था। मैं खुश नहीं हूं!’ यूट्यूब पर वीडियो में देखा जा सकता है कि मिखालइल अपनी नई लग्जरी कार एक खुले मैदान में लाकर खड़ी करता है।

उसके बाद डिक्की से तेल निकालकर कार पर डाल देता है। थोड़ा तेल वह घास पर भी डाल देता है। इसके बाद कुछ दूर जाकर वह कुछ खाना पकाकर खाता है और लाइटर घास में डाल देता है। आग पलभर में कार को खाक कर देती है। मिखाइल ने यह वीडियो 24 अक्टूबर को शेयर किया था। इस वीडियो को यूट्यूब पर अभी तक11,679,263 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button