यूकी भांबरी और साकेत मयनेनी युगल चैंपियन
स्पोर्ट्स डेस्क : शीर्ष वरीय भारत के यूकी भांबरी और साकेत मयनेनी की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईटीएफ विश्व टुअर टूर्नामेंट में आईटीएफ विश्व टुअर टेनिस टूर्नामेंट में युगल का खिताब अपने नाम किया है. इस जोड़ी ने खिताबी मैच में हमवतन विनायक शर्मा और विजय सुंदर की जोड़ी को सीधे एवं आसान सेटों में 6-2,6-3 से मात दी.
विजयंतखण्ड मिनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर चल रहे इस टूर्नामेंट के एकल में भी शीर्ष वरीय साकेत मायनेनी फाइनल में पहुंचे है. उन्होंने एकल के भी फाइनल में एंट्री ली है. उन्होंने सेमीफाइनल में तीसरे वरीय ब्रिटेन के एडन चुग को 6-3,6-4 से हराया. साकेत ने पहले सेट के छठे गेम में एडन की सर्विस तोड़कर जीत हासिल की.
एकल में साकेत की खिताबी जंग अमेरिका के जैन खान से
फिर दूसरे सेट के दूसरे गेम में मयनेनी ने 3-1 से बढ़त हासिल की. बाद में पांचवें गेम में एडन ने मयनेनी की सर्विस तोड़ते हुए 3-3 से बराबर हुए. वही मयनेनी में 8वें गेम में बढ़त हासिल करते हुए जीते और फाइनल में पहुंचे है. साकेत खिताब के लिये रविवार की सुबह पांचवें वरीय अमेरिका के जेन खान से मैच होगा.
जेन खान ने सेमीफाइनल में यूक्रेन के एरिक को 6-4,6-1 से हराया. वही शनिवार को युगल चैंपियन साकेत और यूकी भांबरी की जोड़ी को 10 आईटीएफ पॉइंट्स के साथ 930 डालर (68000 रुपए) का अवार्ड मिला.
वही उपविजेता जोड़ी ने 6 आईटीएफ पॉइंट्स के साथ 550 डालर (40250 रुपए) का अवार्ड पाया . मुख्य अतिथि रंजन कुमार (कमिश्नर लखनऊ) और विशिष्ट अतिथि डा.आनंदेश्वर पांडेय (कोषाध्यक्ष, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन) ने युगल के विजेताओं को अवार्ड दिया.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos