स्पोर्ट्स डेस्क : फिर से क्रिकेट में लौटने की तैयारी कर रहे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह इस वर्ष के अंत तक ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.
एक समाचार एजेंसी की खबरों के अनुसार, मुलग्रेव क्रिकेट क्लब ने दावा किया है कि युवराज सिंह और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों के नाम को बोर्ड पर देखना अदभुत होगा. युवराज और गेल के अलावा एबी डीविलियर्स और ब्रायन लारा जैसे प्लेयर भी इस लीग में खेल सकते हैं.
क्लब ने ये भी बोला कि उनके अलावा तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा भी इसमें पहले से ही हैं जिनमे गेल मौजूदा टाइम में ऐसे क्रिकेटर हैं, जो इस टाइम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं.
मुलग्रेव क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मिलन पुलेनयागम ने बोला कि, हम दिलशान और सनथ को लेकर आश्वस्त हैं, हम थरंगा को लेकर आश्वस्त हैं. और अब हम कुछ अन्य संभावित प्लेयर्स के साथ साइन को आखिरी रूप देने पर काम कर रहे हैं. हम क्रिस (गेल) और युवराज के साथ बातचीत कर रहे हैं.
हम करीब 85 से 90 प्रतिशत तक करार पर पहुंच गए हैं. युवराज ने 2019 में अपने करियर से रिटायरमेंट लिया था. उसके बाद से उन्होंने काफी टूर्नामेंट खेले हैं. वो ग्लोबल टी20 कनाडा और बाद में टी10 लीग में भी खेल चुके हैं.
ऐसी अटकलें थीं जिनमें बोला गया था कि युवराज बिग बैश लीग में खेलने वाले है लेकिन वो अपनी गिरती फिटनेस को देखते हुए खुद को उस लीग के साथ करार नहीं कर सके.
2021 में युवराज महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडियन लीजेंड्स की टीम का हिस्सा थे. तेंदुलकर की टीम रोड-सेफ्टी सीरीज़ में चैंपियन बनी थी.